चंकी पांडे ने ओवरएक्टिंग के लिए फराह खान पर किया कमेंट, जवाब में फराह बोलीं-अपनी बेटी को संभाल पहले
May 11, 2022
मानुषी छिल्लर 20 साल बड़े अक्षय के साथ करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, ये एक्ट्रेस भी कर चुकी हैं दोगुनी उम्र के हीरो के साथ डेब्यू
May 11, 2022

मनोज बाजपेयी का कहना है कि कोई फिल्मों में परफॉर्मेंस की बात नहीं करता, बोले-सब 1000 करोड़, 400 करोड़ में फंसे हैं

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि लोग फिल्मों के कंटेंट या परफॉर्मेंस के बारे में बात करने के बजाय लोग सिर्फ इस बात पर ध्यान देते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की। उन्होंने कहा कि हर कोई नंबरों में फंसा हुआ है। साथ ही मनोज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एक वरदान बताते हुए कहा कि टैलेंटेड एक्ट्रेस को काम में व्यस्त देखना दिल को छू लेने वाला है।

मनोज ने कहा कोई बात ही नहीं करता कि फिल्म कैसी है

मनोज ने कहा, “कोई बात ही नहीं कर रहा है कि फिल्म कैसी है? कोई बात करने को राजी ही नहीं है कि परफॉर्मेंसेस कैसी है। बाकी डिपार्टमेंट्स का क्या सहयोग है? क्या है ना, हम सब 1 हजार करोड़, 300 करोड़ और 400 करोड़ में फंसे हुए हैं। ये झगड़ा कई साल से चल रहा है और मुझे लगता है कि ये खत्म होने वाला है नहीं।”

मनोज से क्रिटिक्स कहते हैं कि उनकी फिल्म क्यों नहीं चल रही है?

मनोज ने आगे कहा, “अब क्रिटिक्स कह रहे हैं कि आप उनके जैसी फिल्में क्यों नहीं बनाते हैं? आपकी फिल्म क्यों नहीं चल रही है? यह मेनस्ट्रीम में काम करने वालों से पूछा जा रहा है। मेनस्ट्रीम सिनेमा वालों को उनके ही मेनस्ट्रीम क्रिटिक्स कटघरे में खड़ा करके सवाल पूछते हैं। जहां तक मेरी बात है तो मैं तो कभी इस दुनिया का हिस्सा नहीं था।”

मनोज ने ओटीटी को टैलेंट्स के लिए वरदान बताया

मनोज कहते हैं, “मैं उस दुनिया में कभी-कभी किसी वजह से जाता था और फिर वापस आ जाता था। पहले हमारी फिल्मों को थिएटर्स में रिलीज करवाना ही बहुत मुश्किल होता था। अब यह 1 हजार करोड़ वाली फिल्मों के कारण और मुश्किल हो गया है। ओटीटी बहुत से अन्य टैलेंट्स के लिए वरदान है। बहुत सारी फेकल्टीज के लिए अच्छा है। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि वो सभी बिजी हैं और बहुत ही कमाल का काम कर रहे हैं।”

पिछले कुछ महीनों में कई फिल्मों ने पार किया 1 हजार करोड़ का आंकड़ा

पिछले कुछ महीनों में कई बड़े बजट की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। एसएस राजामौली की RRR ने चार हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर 246 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म ने रिलीज के 16 दिनों के अंदर दुनिया भर में 1 हजार करोड़ क्लब में एंटर किया था। वहीं KGF-2 ने पहले दिन 134.50 करोड़ की कमाई की थी। बाद में, इसने 1 हजार करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES