एक्ट्रेस कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। कटरीना ने खुद क्रिसमस के मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रिलीज डेट और शूटिंग शुरू करने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। उन्होंने पोस्ट में बताया गया है कि यह फिल्म 23 दिसंबर 2022 को रिलीज की जाएगी। हालांकि, कटरीना ने ‘मेरी क्रिसमस’ की शूटिंग 22 दिसंबर से शुरू कर दी थी। फिल्म में कटरीना के अलावा साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बन रही इस थ्रिलर फिल्म को रमेश तौरानी और संजय राउतरे प्रोड्यूस कर रहे हैं। मुंबई के स्टूडियो में फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल तय किया गया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 90 मिनट की होगी और इसका शूटिंग शेड्यूल 30 दिनों का होगा। मेकर्स दक्षिण मुंबई और इसके बाद पुणे में भी फिल्म की शूटिंग करेंगे। कटरीना 2022 में ‘मेरी क्रिसमस’ के अलावा ‘टाइगर-3’, ‘फोन भूत’, ‘जी ले जरा’ और ‘ब्लडी डैडी’ में भी नजर आएंगी।