हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन सत्र सोमवार को 2 बजे शुरू होगा। सत्र में कांग्रेसी विधायक काम रोको प्रस्ताव लेकर आएंगे। ऐसे में आज का सत्र हंगामेदार हो सकता है। जबकि सरकार की ओर से तीन विधेयक लाए जाएंगे। कांग्रेसी विधायक सरकार को एचपीएससी के मुद्दे पर घेरेंगे। जबकि सरकार कांग्रेस शासनकाल में रद्द हुई भर्तियों के आंकड़े पेश करेगी।
कांग्रेस की रणनीति से निपटने के लिए भाजपा ने अपने विधायकों की मीटिंग करीब 12 बजे बुलाई है। यह मीटिंग चौधरी रणजीत सिंह के निवास स्थान पर होगी, जिसमें लंच के साथ कांग्रेस की रणनीति का तोड़ निकालने के लिए चर्चा होगी। वहीं भाजपा के कुछ विधायक अपनी सरकार से भी प्रश्न पूछेंगे। जबकि इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला सरकार से पराली जलाने की समस्या पर सरकार से सवाल करेंगे।
पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष और गीता भुक्कल में हुई थी बहस
विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और कांग्रेसी विधायिका गीता भुक्कल के बीच तीखी बहस हुई थी। विधानसभा अध्यक्ष ने गीता भुक्कल को नेम करने की चेतावनी भी जारी कर की थी। पहले दिन कांग्रेस और सरकार में विश्वविद्यालयों के मुद्दों पर काफी गहमागहमी हुई थी। किरण चौधरी ने भी कुछ विधायकों के प्रश्नों को बाहर करने पर आपत्ति जताई थी। ऐसे में आज भी विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने के आसार हैं।
ये हैं तीन विधेयक
हरियाणा तालाब और अपजल प्रबंधन प्राधिकरण, हरियाणा अनुसूचित सड़क तथा नियंत्रित क्षेत्र अनियमित विकास निबंधन, पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक।