कोरोना दुनिया में LIVE:दक्षिण अफ्रीका में 5 गुना तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन, हर चौथे सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव
December 7, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक,देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,419 मामले,159 लोगों की मौत
December 9, 2021

ईरान का डर:5 खाड़ी देशों के दौरे पर निकले सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान, अरब देशों के बीच दूरियां खत्म करने की कोशिश

अमेरिका, इजराइल, यूरोप और खाड़ी देशों को ईरान के एटमी ताकत बनने का डर सता रहा है। शायद यही वजह है कि खाड़ी के सबसे ताकतवर देश सऊदी अरब के काउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अरब देशों को ईरान के खिलाफ एकजुट करने के मिशन पर निकल गए हैं। सलमान ओमान, UAE, बहरीन, कतर और कुवैत जा रहे हैं। पहले चरण में वो ओमान पहुंचेंगे। सलमान की यह विजिट इसलिए भी अहम हो जाती है, क्योंकि पश्चिमी देश ईरान से एटमी डील पर विचार कर रहे हैं। इजराइल और खाड़ी देश इस डील के खिलाफ पहले भी रहे हैं और अब भी हैं।

अचानक बढ़ी हलचल
खाड़ी और खासकर अरब देशों में पिछले दिनों अचानक डिप्लोमैटिक हलचल कुछ तेज होती नजर आ रही है। हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन ने कतर का दौरा किया था। इसके पहले यूएई के टॉप इंटेलिजेंस अफसरों ने ईरान का दौरा किया था। हालांकि, सऊदी अरब के कुछ अफसरों का कहना है कि अगले महीने गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल की बैठक होने वाली है और सलमान इसी सिलसिले में खाड़ी देशों के दौरे पर गए हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालिया एक या दो साल में सऊदी अरब और UAE के बीच ट्रेड और फॉरेन पॉलिसी के मुद्दे पर मतभेद बढ़े हैं। बहरीन, कुवैत और कतर के मामले में भी यही कहा जात सकता है। सलमान खाड़ी देशों को एकजुट करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES