काेरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब तक दुनिया भर के 30 देशों में पांव पसार चुका है। इनमें से 13 यूरोपीय देश हैं। ओमिक्रॉन से मुकाबले के लिए अधिकांश यूरोपीय देश कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज और सख्त लॉकडाउन को रक्षा कवच के रूप में बड़ा फॉर्मूला मानकर चल रहे हैं। जर्मनी ने बिना टीके लगे लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से पांबदी लगाई है। शुक्रवार से ये नया नियम लागू हो गया। यूरोपीय देशों में बेल्जियम और ऑस्ट्रिया ने भी कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं। लेकिन इन देशों में पाबंदी का विरोध भी हो रहा है।
प्रदशर्नकारियों का कहना है कि इस प्रकार के प्रतिबंध उनकी आजादी के खिलाफ हैं। साथ ही कुछ देशों ने कोरोना की बूस्टर डोज को भी ओमिक्रॉन से मुकाबले में उतारा है। ब्रिटेन में कोरोना की बूस्टर डोज का दौर शुरू हो गया है। ब्रिटेन ने चौथी और पांचवीं डोज के लिए लगभग सवा करोड़ अतिरिक्त डोज की भी तैयारी कर ली है। ब्रिटिश सरकार ने इसकी खरीद भी कर ली है। फ्रांस सरकार भी अगले कुछ दिनों में अपने नागरिकों के लिए बूस्टर डोज का अभियान छेड़ने जा रही है।
वैक्सीन कॉम्बीनेशन बूस्टर के तौर पर बेहद प्रभावी: शोध
लैंसेट में प्रकाशित एक शोध के अनुसार वैक्सीन के कॉबीनेशन बूस्टर के तौर पर प्रभावी साबित हुए हैं। ब्रिटेन में लगभग तीन हजार लोगों पर किए गए अध्ययन में सामने आया कि वहां काम में ली जा रही सातों वैक्सीन के कॉबीनेशन को बूस्टर के ताैर पर लगाने से अच्छे नतीजे आए हैं।
अमेरिका में टेस्टिंग में तेजी, 5 करोड़ फ्री एट होम टेस्ट होंगे
ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने टेस्टिंग में तेजी का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि पांच करोड़ लोगों के फ्री एट होम टेस्ट किए जाएंगे। साथ ही उड़ानों में सफर के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट पिछले 24 घंटों का होना जरूरी होगा।
दुनिया का हाल