सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:रोहतक में स्कार्पियों की टक्कर से गई जान; 10 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था,

हरियाणा के रोहतक जिले में एक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है। सड़क किनारे चल रहे एक बुजुर्ग को अज्ञात स्कॉर्पियो चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत महम थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई व आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं आज शव का पीजीआई शवगृह में पोस्टमार्टम होगा।

घरेलू सामान लेने जा रहा था बुजुर्ग
महम थाना पुलिस को दी शिकायत में ओम सिंह ने बताया कि वह गांव खेड़ी महम हाल फरमाणा चुंगी महम का रहने वाला है। वे 8 भाई व दो बहनें हैं। सबसे बड़ा भाई रणबीर(70) भी महम में ही रहता था। 2 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे वह अपने भाई रणबीर के साथ घरेलू सामान लेने दुकान पर जा रहे थे। रणबीर आगे की ओर चल रहा था, जबकि ओम थोड़ा पीछे पीछे चल रहा था।

जब रणबीर ग्रेवाल वाटर (RO) के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार में स्कार्पियो गाड़ी चालक आया और उसने रणबीर को साइड मार दी। गाड़ी की टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ हालत में घायल को एक निजी वाहन की सहायता से तुरंत पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रणबीर अविवाहित था व दिहाड़ी मजदूरी कर अपना पालन पोषण कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    हरियाणा डेंटल सर्जन भर्ती घोटाला:आज HPSC का घेराव करेगी यूथ कांग्रेस; दीपेंद्र हुड्‌डा के नेतृत्व में,
    December 3, 2021
    तीसरी लहर से कैसे निपटेंगे?:दूसरी लहर के अस्थाई अस्पताल गिरा दिए, 126 में से 92 ऑक्सीजन प्लांट ही लगे,
    December 3, 2021