तिरंगा यात्रा में शामिल किसान का गांव ने किया बहिष्कार:8 किसानों पर जुर्माना भी लगाया; 11 अगस्त को रैली में कम्बाइन-
August 16, 2021
रोहतक में घर में दबा मिला एक युवक का कंकाल:मां और भाई ने रस्सी से गला घोंटकर मौत के घाट उतारा
August 16, 2021

करनाल में आज 84 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन:20 हजार डोज लगाने का लक्ष्य; सिविल अस्पताल में भी लगवा सकते हैं,

करनाल जिले में सोमवार को 84 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों से वैक्सीन लगने के बाद आंकड़ा साढ़े 7 लाख से पार हो जाएगा। दिनभर में विभाग ने 20 हजार डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। अभी तक जिले में 7 लाख 44 हजार 792 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इनमें पहली डोज वाले 5 लाख 50 हजार 645 और दूसरी डोज लगवाने वाले 1 लाख 94 हजार 147 लोग शामिल हैं।

शिविरों का आयोजन यहां पर
सिविल अस्पताल, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, निर्मल कुटिया, कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर-6, सैन धर्मशाला राजीव कालोनी, आर्य समाज मंदिर राम नगर, सेवा श्री आश्रम अर्जुन गेट, पॉलीनिक सेक्टर-16, पीएचसी वसंत विहार, असंध सीएचसी, बिलोना, राहड़ा, जयसिंहपुरा गांव, खेड़ी शरफली गांव, थाल गांव, उपलाना पीएचसी, रत्तक गांव, थरी गांव, चोचड़ा गांव, बाहरी गांव, बरलाना गांव, अल्लाह खेड़ी गांव में पहली व दूसरी डोज लगेगी।

इन स्थानों पर मिलेगी वैक्सीन
मूंड गांव, थरवा माजरा गांव, अलावा गांव, रुगसाना गांव, घरौंडा सीएचसी, घरौंडा ग्रामीण, शेखपुरा गांव, गुदा गांव, कोहंड़ गांव, बिजना गांव, बाल रंगरण गांव, कुटेल पीएचसी, रसीन गांव, फरीदपुर गांव, चोरा पीएचसी, पीर बडोली गांव, प्रेम नगर गांव, निगदू सीएचसी, एेबला गांव, बीर बडालवा गांव, जाम्बा गांव, रायसन गांव, सावंत गांव में पहली व दूसरी डोज मिलेगी।

यहां पर भी लगवा सकते हैं डोज
गीता मंदिर पोल्ट्री एरिया नीलोखेड़ी, अमरगढ़ गांव, अंजनथली गांव, संडीर गांव, सगा पीएचसी, रमाना गांव, सोकडा गांव, माजरा रोड़ान, तरावड़ी सीएचसी, तखाना गांव, शामगढ़ गांव, कुड़क गांव, निसिंग सीएचसी, देवी मंदिर डाचर, गोंदर-2 गांव, निसिंग शिव मंदिर, कपूरा पट्टी गोंदर-1, शिव मंदिर अगोंद, गुरुद्वारा बसतली, बरोता पीएचसी, नरूखेड़ी गांव, शाहपुर गांव, घोघड़ीपुर गांव में पहली व दूसरी डोज मिलेगी।

जुंडली पीएचसी, कतलाहड़ी गांव, मंजूरा गांव, जानी गांव, बांसा गांव, गोली गांव, सालवन पीएचसी में पहली व दूसरी डोज मिलेगी। बल्ला पुरानी इमारत, पहाड़पुर गांव, पाढा पीएचसी, इंद्री सीएचसी, भादसो पीएचसी, कुंजपुरा पीएचसी, काछवा पीएचसी, गीड पीएचसी, मधुबन पीएचसी में केवल दूसरी डोज ही लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES