मुश्किल में टेलीकॉम इंडस्ट्री:एयरटेल के CEO ने कहा- भारत में 3 प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की जरूरत
August 5, 2021
चिप की कमी का असर:मारुति सुजुकी गुजरात के प्लांट में कम करेगी प्रोडक्शन, अगस्त में 3 हफ्ते बंद रहेगा प्लांट
August 6, 2021

मुकेश अंबानी को झटका:SC ने अमेजन के पक्ष में सुनाया फैसला, रिलायंस-फ्यूचर रिटेल डील पर लगाई रोक

मुकेश अंबानी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने फ्यूचर-रिलायंस रिटेल डील मामले में अमेजन के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने रिलायंस-फ्यूचर रिटेल डील पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिलायंस, फ्यूचर ग्रुप की रिटेल संपत्ति खरीदने के सौदे पर आगे नहीं बढ़ सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फ्यूचर रिटेल की बिक्री को रोकने के लिए सिंगापुर आर्बिट्रेटर के फैसले को लागू किया जा सकता है। फ्यूचर रिटेल का रिलायंस रिटेल के साथ 3.4 अरब डॉलर (25,218 करोड़ रुपए) की डील आर्बिट्रेटर के फैसले को लागू करने के योग्य है।

इस साल फरवरी में जेफ बेजोस ने फ्यूचर ग्रुप के खिलाफ याचिका दायर की थी। इसे बेजोस ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल असेट्स रिलायंस रिटेल को बेचने की चुनौती दी थी।

कब क्या हुआ?

अगस्त 2019: अमेजन ने 1431 करोड़ रुपए में फ्यूचर कूपन्स में 49% हिस्सेदारी खरीदी। फ्यूचर कूपन्स के पास फ्यूचर रिटेल में 10% हिस्सेदारी है।

अगस्त 2020: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर रिटेल को 24713 करोड़ रुपए में खरीदने की घोषणा की
अक्टूबर 2020: सिंगापुर की कोर्ट ने रिलायंस और फ्यूचर के बीच हुई डील पर रोक लगा दी
दिसंबर 2020: दिल्ली हाईकोर्ट ने फ्यूचर ग्रुप की उस याचिका को खारिज किया जिसमें उसने रिलायंस-फ्यूचर डील में अमेजन का दखल रोकने की मांग की थी
जनवरी 2021: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने रिलायंस-फ्यूचर रिटेल डील को मंजूरी दी
फरवरी 2021: दिल्ली हाईकोर्ट ने रिलायंस-फ्यूचर रिटेल सौदे पर रोक लगा दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES