राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18-44 साल की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण की शुरुआत सोमवार यानि आज से हो जाएगी। दिल्ली सरकार के 77 स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18-44 साल की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण की शुरुआत से आज से हो जाएगी। दिल्ली सरकार के 77 स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली के कोरोना वैक्सीन सेंटर की पूरी लिस्ट हम आपको बताने जा रहे हैं। आप दिल्ली में कहां-कहां कोरोना टीका लगवा सकते हैं हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा और सबसे विस्तृत चरण सोमवार से शुरू होगा जिसमें 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस श्रेणी में करीब 90 लाख लोग टीका लगवाने के लिए पात्र होंगे। टीकाकरण के लिए 77 स्कूलों में पांच-पांच टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को बड़ी संख्या में टीका लग सके इसके लिए स्कूलों में केन्द्र बनाए जा रहे हैं।