काले झंडे लेकर रेस्ट हाउस पहुंचे किसान:मुख्यमंत्री नहीं मिले तो विधायक का घर घेरा, बेटे-भतीजे पर बंदूक से धमकाने का आरोपपुलिस ने मौके से 12 वर्षीय बच्चे को एयरगन समेत दबोचा, बाद में छोड़ा
जींद दौरे पर आए सीएम मनोहरलाल का विरोध करने के लिए खटकड़ टोल प्लाजा से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के बाहर पहुंचे किसानों ने पहले धरना प्रदर्शन किया और डीसी को सीएम कार्यक्रम की सूचना न देने पर गुमराह करने के आरोप लगाए।
बाद में ट्रैक्टर ट्राॅलियों में भरकर किसान जींद विधायक डाॅ. कृष्ण मिड्ढा के आवास पर पहुंचे। इससे पहले किसानों द्वारा बेरिकेड्स हटाने पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। बाद में किसान विधायक आवास के सामने एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे।
इसी दौरान विधायक आवास के साथ लगती छत पर एक 12 वर्षीय बच्चा हाथ में बंदूक लिए दिखाई दिया तो किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक के परिवार के सदस्य किसानों को बंदूक दिखाकर डरा रहे हैं। इस पर किसानों ने हंगामा कर दिया तो पुलिस ने ऊपर से एक बच्चे को बंदूक समेत काबू कर लिया। किसानों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताया कि बच्चा एयरगन लिए था।