‘थलाइवी’ एक्ट्रेस कंगना रनोट बोलीं-साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी नेपोटिज्म हो सकत है

नेपोटिज्म पर कंगना:’थलाइवी’ एक्ट्रेस कंगना रनोट बोलीं-साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी नेपोटिज्म हो सकत है, लेकिन यहां आउटसाइडर्स को बुली नहीं किया जाताएक्ट्रेस कंगना रनोट का कहना है कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी नेपोटिज्म हो सकत है, लेकिन यहां आउटसाइडर्स को बुली (परेशान) नहीं किया जाता है। कंगना ने यह बात मंगलवार को चेन्नई में हुए अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कही है। कंगना की इस फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

साउथ इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स को परेशान नहीं किया जाता
कंगना रनोट ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, “साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में मैंने एक चीज नोटिस की है, फिर चाहे तमिल हो या तेलुगु इंडस्ट्री हो। वो यह है कि साउथ इंडस्ट्री में भी नेपोटिज्म हो सकत है, लेकिन यहां ग्रुपिज्म और गैंगिज्म नहीं है और यहां पर आउटसाइडर्स को परेशान भी नहीं किया जाता है। न्यूकमर्स को हाशिए पर नहीं छोड़ दिया जाता। कोई किसी को बर्बाद नहीं करता है, कोई ब्लाइंड आइटम्स नहीं, सिर्फ काम और प्रतिभा है।”

मुझे यहां कई और फिल्में करने की उम्मीद है
कंगना रनोट ने आगे कहा, “वे बाहर से आने वालों के लिए बहुत ज्यादा सपोर्टिव और मिलनसार लोग हैं। और जिस तरह का प्यार और प्रोत्साहन मुझे यहां से मिला है, मैं उसे कभी छोड़ना नहीं चाहती। मैं अब यहां हूं, मुझे यहां कई और फिल्में करने की उम्मीद है।”

कई लोगों पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लगाए थे आरोप
कंगना रनोट ने पहली बार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर उठाया था। तब से अब तक कंगना ने कई बार बॉलीवुड में नेपोटिज्म, फेवरेटिज्म और लॉबींग के आरोप लगाए हैं। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भी कंगना ने कई लोगों पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगाए थे।

कंगना ने रोल के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया और फिर घटाया
कंगना ने अपने 34वें जन्मदिन के अवसर पर ‘थलाइवी’ का ट्रेलर लॉन्च किया है। एएल विजय के निर्देशन में बनी यह बायोपिक फिल्म दिवंगत एक्टर-पॉलिटिशियन जयललिता की लाइफ पर बेस्ड है। जिन्होंने तमिलनाडु में राजनीति का चेहरा बदल दिया था। कंगना के साथ थलाइवी में एमजीआर का रोल निभा रहे अरविंद स्वामी भी ट्रेलर लॉन्च में उनके साथ मौजूद थे।

ट्रेलर में कंगना के अलग-अलग ट्रांसफॉर्मेशन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। रोल के लिए उन्होंने 20 किलो वजन बढ़ाया और फिर घटाया, तो किसी एक रोल में उन्होंने प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा भी लिया। फिल्म में कंगना-अरविंद के अलावा भाग्यश्री, नसर, राज अर्जुन और मधु बाला भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म को विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह ने प्रोड्यूस किया है। हितेश ठक्कर और तिरुमल रेड्डी फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    विवादों में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’: फिल्म को लेकर आलियाभट्टऔर संजयलीलाभंसालीकोकोर्ट का समन,
    March 25, 2021
    इजरायल में 2 साल में चौथी बार चुनाव:प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी बहुमत से दूर
    March 25, 2021