वैक्सीन का स्टाॅक खत्म:वैक्सीन खत्म, मेगा वैक्सीनेशन-डे के तहत आज नहीं लगेगी पहली डोजजिले में सोमवार को 11 हजार वैक्सीन लगाने का था लक्ष्य, 69 सेंटराें पर 8708 काे लगी डाेज
आज के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों को कल लगेगी वैक्सीन
सरकार कह रही है कि वैक्सीनेशन बढ़ाओ। इस बीच जिले में वैक्सीन का स्टाॅक खत्म हाे गया है। जिस कारण से मंगलवार काे पहली डाेज नहीं लगेगी। 400 से कम डाेज बची है। इसलिए, दूसरी डाेज भी काेविशील्ड लगवाने वाले लाभार्थियाें काे लगेगी। एप पर रजिस्ट्रेशन कर जिन्हाेंने मंगलवार काे वैक्सीन लगाने का समय लिया है, उनकाे बुधवार काे टीका लगेगा। ऐसे लोगों के पास कहीं से कोई मैसेज नहीं आएगा। रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग बुधवार को ही सिविल अस्पताल जाएं। निजी अस्पताल में फोन करके जानकारी ले सकते हैं।
वहीं, साेमवार काे 69 सेंटराें पर 8708 लाेगाें काे टीका लगा। इसमें 8 हजार 236 लाेगाें काे पहली और 472 काे दूसरी डाेज लगी। विभाग के पास पर्याप्त डाेज नहीं हाेने के कारण बहुत से लाेगाें काे बिना वैक्सीन लगाए भी लाैटाया गया। नाेडल अधिकारी डाॅ. मनीष पाशी ने बताया कि गाइडलाइन के मुताबिक पहली व दूसरी डाेज एक ही कंपनी की लगानी है। साेमवार को काे-वैक्सीन खत्म हाेने के कारण लाभार्थियाें काे दूसरी डाेज नहीं लगी। रविवार शाम तक करीब 9200 डाेज बची थी। इसमें से 8 हजार 708 वैक्सीन साेमवार काे लग गई हैं। विभाग ने दावा किया कि बुधवार काे 20 हजार नई डाेज मिलेंगी। वैक्सीन आने के बाद एक फिर से बड़े लेवल पर वैक्सीनेशन के सेंटर प्लान किए जाएंगे। सीएचसी बापौली में टीकाकरण के दौरान गांव गोयला खुर्द में 200, जलालपुर-1 में 455, अधमी में 187 और बापौली में 359 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया। दूसरी ओर समालखा स्थित अग्रसेन स्कूल में 559 लोगों को वैक्सीन गई।
वैक्सीन लगने के बाद छात्रा को आया चक्कर
प्रेम कॉलेज बड़ौली की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ज्योति को सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के बाद चक्कर आ गए। जिसके बाद वह गिर गई। इस दाैरान उसका बीपी भी बढ़ गया। जिस कारण 1 घंटा अस्पताल में एडमिट रही। उसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई।