रुबीना ने तोड़ी चुप्पी:एयरपोर्ट पर पैपराजी को इगनोर करने पर रुबीना ने कहा- चंद लम्हा पहले बुआ की मौत की खबर मिली थीपिछले दिनों रुबीना दिलैक ने मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी को इगनोर किया था। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया था कि रुबीना के सिर पर बिग बॉस जीतने का घमंड चढ़ गया है। हालांकि, इस पूरे मामले पर अब रुबीना ने चुप्पी तोड़ दी है। अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ, उससे ठीक पहले उन्हें अपनी बुआ की मौत की खबर मिली थी और वे शॉक में थीं।
रुबीना ने ये बातें एंडी कुमार के साथ चैट पर कहीं। ये चैट एक फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने चैट में कहा- सभी जानते हैं कि मैं चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही थी। वहां मेरे परिवार के लोग रहते हैं। मेरे पिता की बहनें और भाई चंडीगढ़ में हैं। जब मैं बिग बॉस के घर में थी, तब जनवरी में मेरी एक बुआ की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मेरे परिवार ने मुझे इस बारे में नहीं बताया था। जब मैंने शो जीत लिया, तब भी मेरे परिवार ने ये बात मुझसे छिपाए रखी। मेरी दादी नहीं चाहती थीं कि मैं दुख के सागर में डूब जाऊं।
रुबीना ने कहा, ‘जब मैंने अपने परिवार को बताया कि मेरी चंडीगढ़ में शूटिंग होने वाली है, तब मेरे परिवार ने बुआ की मौत की खबर मुझे दी। दरअसल, मेरे चाचा और बुआ का परिवार मुझसे उस तरह से बात नहीं कर रहा था, जैसे वो पहले करता रहता था। मुझे लगा कि मैं बिजी हूं इसलिए ये लोग ज्यादा बातचीत नहीं कर रहे हैं। पर मेरी दादी ने सभी को मना कर रखा था।’