चुनाव आयोग ने हेल्थ मिनिस्ट्री को चिट्‌ठी लिखकर नियमों का पालन करने को कहा

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर मोदी की फोटो पर आपत्ति:चुनाव आयोग ने हेल्थ मिनिस्ट्री को चिट्‌ठी लिखकर नियमों का पालन करने को कहा; TMC ने जताया था ऐतराजकोरोना वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर तृणमूल कांग्रेस की आपत्ति के बाद चुनाव आयोग ने हेल्थ मिनिस्ट्री को चिट्‌ठी लिखी है। चिट्‌ठी में चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव नियमों का सख्ती से पालन किया जाए और सरकारी खर्च पर किए जा रहे विज्ञापन पर रोक लगाई जाए। हालांकि चुनाव आयोग ने किसी का नाम लेकर सरकारी विज्ञापन पर रोक लगाने की बात नहीं कही है।

चुनाव आयोग और मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि अब मंत्रालय को उन राज्यों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से मोदी के फोटो हटाने होंगे, जहां आने वाले दिनों विधानसभा चुनाव होने हैं। पश्चिम बंगाल के अलावा तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

TMC ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर आपत्ति जताई
चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सर्टिफिकेट पर मोदी की फोटो पर ऐतराज जताया था। TMC समेत विपक्ष ने इसे 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का प्रचार करार दिया था।
TMC के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा था कि चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में प्रधानमंत्री की फोटो लगाना ठीक नहीं है। हमारी पार्टी चुनाव आयोग के सामने इस मुद्दे को उठाएगी।

पेट्रोल पंप से मोदी के फोटो वाले होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए थे
इससे पहले बुधवार को चुनाव आयोग ने चुनाव वाले पांचों राज्‍यों में पेट्रोल पंपों पर मोदी के फोटो वाले होर्डिंग्स को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना था। आयोग ने ऐसे सभी होर्डिंग्स को 72 घंटे के अंदर हटाने को कहा था। अभी पेट्रोल पंपों पर सरकारी योजनाओं के विज्ञापन में मोदी की फोटो लगी हुई हैं।

बंगाल समेत 5 राज्यों में आचार संहिता लागू
चुनाव आयोग ने 26 फरवरी को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसके साथ ही इन सभी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई थी। इन राज्यों में 27 मार्च से चुनाव की शुरुआत होनी है। नतीजे 2 मई को आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    सजना है मुझे सजना के लिए:महिलाएं क्यों करती हैं 16 शृंगार, जानिए इसका धार्मिक महत्व
    March 6, 2021
    भाजपा का विधानसभा चुनाव प्रोग्राम:BJP ने असम में 70 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की,
    March 6, 2021