वसूली:कोविड-19 के संक्रमण काल की चुनौती के बाद भी बिजली विजिलेंस ने की 139.87 करोड़ की वसूलीबिजली निगम में विजिलेंस ने कोविड-19 के संक्रमण काल की चुनौती के बाद भी एक जनवरी से 30 दिसंबर 2020 तक 139.89 करोड़ रुपए की रिकार्ड राजस्व की वसूली की है। इस वर्ष पिछले वर्ष से 11.23 करोड़ अतिरिक्त राजस्व इस वर्ष के लिए उपलब्धि है।
बुधवार को एचपीयूएस के सतर्कता निदेशक कुलदीप सिआग ने जांच अधिकारियों को कहा कि जांच अधिकारी अपने कार्यों में ढिलाई ना बरतें। वैधानिक कारणों को छोड़कर किसी जांच प्रक्रिया में देरी बर्दाश्त नहीं होगी। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि बिजली चोरी की रोकथाम करके हमने खरीदकर बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के साथ न्याय किया है। कला को भी बिजली संरक्षण की अपील के लिए माध्यम बनाया जा रहा है।