अमित शाह की उद्धव को नसीहत:महाराष्ट्र दौरे पर शाह बोले- हम आपके रास्ते पर नहीं चलेंगे,
February 8, 2021
सीमा पार से फिर हलचल:पठानकोट के बमियाल सेक्टर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन,
February 8, 2021

ट्विटर इंडिया की निदेशक का इस्तीफा:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पब्लिक पॉलिसी हेड ने पद छोड़ा

ट्विटर इंडिया की निदेशक का इस्तीफा:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पब्लिक पॉलिसी हेड ने पद छोड़ा; विवादित हैशटैग कॉन्ट्रोवर्सी के बीच लिया फैसलाकिसान आंदोलन के दौरान विवादित हैशटैग कॉन्ट्रोवर्सी के बीच ट्विटर इंडिया की निदेशक महिमा कौल ने इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बताया कि पब्लिक पॉलिसी मेकर कौल ने पर्सनल वजहों से इस्तीफा दिया है। उन्होंने जनवरी में ही पद छोड़ने का फैसला कर लिया था। वे प्लेटफॉर्म के साथ मार्च तक जुड़ी रहेंगी।

कौल भारत में पॉलिसिमेकर्स, सरकार, सरकारी एजेंसियां और NGOs के साथ ट्विटर के रिश्तों का काम देखती थीं। उन्होंने 2015 में कंपनी जॉइन की थी।

मंत्रालय ने जारी किया था नोटिस
कौल का इस्तीफा ऐसे समय आया है, जब हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्टॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने नियम न मानने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया था। मंत्रालय ने कहा था कि निर्देश के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किसान जनसंहार जैसे विवादित हैशटैग को ट्विटर से नहीं हटाया गया। अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने सरकार के निर्देशों को नहीं माना, तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी।

पब्लिक पॉलिसी के वाइस प्रेसिडेंट ने पुष्टि की
ट्विटर के पब्लिक पॉलिसी के वाइस प्रेसिडेंट मॉनिक मेचे ने बताया कि साल की शुरुआत में ही भारत और साउथ एशिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर का पद छोड़ने का फैसला कर लिया था। यह हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है। हम उनके 5 साल के कार्यकाल और उनके आगे के फैसलों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES