दिल्ली के बिगड़े हालात का असर:दिल्ली में ब्लास्ट के बाद अमित शाह ने कोलकाता दौरा रद्द किया

दिल्ली के बिगड़े हालात का असर:दिल्ली में ब्लास्ट के बाद अमित शाह ने कोलकाता दौरा रद्द किया, हाईलेवल मीटिंग भी बुलाईगृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार शाम इजराइल एम्बेसी के करीब हुई ब्लास्ट के बाद अपना बंगाल दौरा टाल दिया है। बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, IED धमाकों के बाद बने हालात की वजह से यह फैसला लिया गया है। शाह ने देर रात दिल्ली में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी के साथ हाईलेवल मीटिंग भी की।

शाह दो दिन के लिए बंगाल जाने वाले थे। उनका शुक्रवार देर रात ही कोलकाता पहुंचने का कार्यक्रम था। बंगाल भाजपा ने बताया था कि गृह मंत्री शनिवार को ठाकुरनगर में भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर से मुलाकात करेंगे और यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे। अगले दिन रविवार को शाह हावड़ा में भी रैली करने वाले थे।

शाह ने पिछले महीने ही किया था बंगाल दौरा
गृह मंत्री ने पिछले साल 19-20 दिसंबर को बंगाल का दौरा किया था। इसके बाद तृणमूल नेता शुभेंदु अधिकारी समेत 35 नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया था। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद पार्टी अब विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    चर्चा में राकेश टिकैत:दिल्ली में काॅन्स्टेबल रहे, किसानों के मुद्दे पर 37 बार जेल भी गए हैं राकेश टिकैत
    January 30, 2021
    1971 युद्ध में पाकिस्तान पर मिली जीत के 50 साल पूरे होने पर बजी ‘स्वर्णिम विजय’ धुन
    January 30, 2021