कंगना को पहला नेशनलअवॉर्ड मिला :कंगना रनोट का दावा- सेरेमनी के लिए कपड़े खरीदने लायक पैसे नहीं
January 25, 2021
भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी:चीन की कंपनी ने कोरोना वैक्सीन की कीमत मांगी,
January 25, 2021

अपने जन्मदिन पर पति इरफान खान को किया याद, सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटो के साथ पोस्ट किया

सुतापा सिकदर ने अपने जन्मदिन पर पति इरफान खान को किया याद, सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटो के साथ पोस्ट किया इमोशनल नोटदिवंगत एक्टर इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर का आज (रविवार) जन्मदिन है। सुतापा ने अपने जन्मदिन के मौके पर पति इरफान को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट पोस्ट किया है। इस नोट के साथ सुतापा ने इरफान के साथ की एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है। कैंसर से 2 साल की लंबी लड़ाई के बाद 29 अप्रैल 2020 को इरफान का निधन हो गया था।

सुतापा ने नोट में लिखा, “आप कभी भी जन्मदिन याद नहीं रखते थे। इस बात से आप शर्मिंदा भी हो जाते थे। यह इस दुनिया की बात थी। क्या आप आज जहां भी हैं, उस दुनिया में दूसरी एनर्जी के बर्थ-डे याद रखते हैं, वहां कैसा होता है? आप जब इस दुनिया में थे तो आप हमेशा दूसरी दुनिया के बारे में सोचा करते थे। क्या आप अभी भी जन्मदिन भूल जाते हैं? आपको मेरी और से सबसे टाइट हग।”हाल ही में 51वें अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव यानी IFFI ने इरफान को श्रद्धां‍जलि दी थी। इस मौके पर उनकी मशहूर फिल्‍म ‘पान सिंह तोमर’ की स्‍क्रीनिंग की गई थी। आयोजन गोवा में था। इस मौके पर मुंबई से उनकी पत्‍नी सुतापा सिकदर और बेटे बाबिल वहां गए। इस दौरान इरफान को याद कर दोनों बेहद इमोशनल हो गए थे।
इरफान को याद कर इमोशनल हुईं थीं सुतापा
IFFI में स्‍क्रीनिंग के बाद सुतापा सिकदर ने कहा था, “यह घर से बाहर निकलने और इस फिल्‍म महोत्‍सव में शामिल होने के लिए एक बहुत ही बहादुर निर्णय था। मैं और इरफान हर साल इसमें शामिल होते थे। बतौर एनएसडी स्टूडेंट हम 30 साल हर बार इस फेस्टिवल में आते थे। अबकि बार उस इंसान को सेलिब्रेट करने के लिए यहां आई हूं। इसने बड़ा अच्‍छा एहसास करवाया। अच्‍छा इसलिए भी लगा कि ‘पान सिंह तोमर’ से बेहतर कोई और फिल्‍म नहीं हो सकती थी। वह इसलिए कि यह फिल्म एक रेस और फिनिशिंग लाइन तक पहुंचने की बात करती है। इरफान की फिनिश लाइन बहुत जल्द आ गई लेकिन हमें उन पर गर्व है।”

आखिरी फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद हो गया था इरफान का निधन
‘पान सिंह तोमर’ 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए इरफान को 60वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। डायरेक्शन तिग्मांशु धूलिया ने किया था। बात इरफान की आखिरी फिल्म की करें तो ‘अंग्रेजी मीडियम’ मार्च 2020 में रिलीज हुई थी। हालांकि इसके एक महीने बाद ही 29 अप्रैल को 53 साल की उम्र में इरफान का निधन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES