मुश्किल में ट्रम्प:डेमोक्रेट सांसद सीनेट में तत्काल चाहते हैं ट्रायल, 10 रिपब्लिकन सांसद खिलाफ हुए20 जनवरी को जो बाइडेन का शपथ ग्रहण
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में पारित हो गया है। अब सदन के ऊपरी सदन सीनेट में उन आरोपों पर ट्रायल होगा। सीनेट के माइनॉरिटी लीडर चक शुमर ने कहा कि अगर मेजॉरिटी लीडर मिच मैक्कॉनेल चाहें तो ट्रम्प के खिलाफ ट्रायल तत्काल शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर डेमोक्रेट सांसद तत्काल ट्रायल चलाए जाने के पक्ष में हैं।
ट्रम्प पर पिछले छह जनवरी को अपने समर्थकों को अमेरिकी संसद परिसर पर हमला करने के लिए उकसाने का आरोप था। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में महाभियोग प्रस्ताव 197 के मुकाबले 232 वोटों से पारित कर दिया गया। प्रस्ताव का समर्थन करने वालों में 10 रिपब्लिकन सांसद भी शामिल थे। 6 जनवरी को हुई हिंसा में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।
इससे पहले रिपब्लिकन लीडर मैक्कॉनेल ने कहा था, ‘मेरा मानना है कि राष्ट्र के हित में यही होगा कि संसद और कार्यपालिका अगले सात दिनों की अवधि को आने वाले बाइडेन प्रशासन को एक सुरक्षित और सुव्यस्थित सत्ता हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए इस्तेमाल करें। अभी देश के लिए यह ज्यादा जरूरी है।’
इन 10 रिपब्लिकन्स ने प्रस्ताव का किया समर्थन
लिज चेनी, एडम किनजिंगर, जॉन काटको, एंथनी गोंजालेज, टॉम राइस, डैन न्यूहाउस, जेम हेरेरा ब्यूटलर, फ़्रेड उपटन, डेविड वालाडाओ और पीटर माइजर हैं।
अब क्या संभव है
निचले सदन में प्रस्ताव पास होना पहले से तय था। सीनेट में ट्रम्प को दोषी ठहराने के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी।
सीनेट में कम से कम 17 रिपब्लिकन को इसके पक्ष में वोट करना होगा। 20 रिपब्लिकन ट्रम्प के खिलाफ माने जा रहे हैं।
मेरे सच्चे समर्थक हिंसा नहीं कर सकते : ट्रम्प
हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में अपने खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पारित होने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प के बोल थोड़े नरम पड़े हैं। उन्होंने 6 जनवरी को कैपिटल हिल परिसर में हुई हिंसा की निंदा की है और कहा कि उनके सच्चे समर्थक इस तरह की हिंसा नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सीनेट में रिपब्लिकन सांसद इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं तो देश में काफी गुस्सा फैलेगा। इस बीच व्हाइट हाउस के सूत्रों ने बताया कि महाभियोग के बाद ट्रम्प ने खुद को अलग-थलग कर लिया है।
एफबीआई-खुफिया एजेंसियों ने बाइडेन को 20 जनवरी की तैयारी बताई
अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई और वहां की खुफिया एजेंसियों ने प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन को शपथ ग्रहण के लिए किए गए सुरक्षा इंतजानों की जानकारी दी। एफबीआई ने साथ ही देश के सभी 50 राज्यों के पुलिस प्रमुखों को एक बुलेटिन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा का खतरा है।
बुलेटिन में कहा गया है कि 20 जनवरी के पहले और कुछ दिन बाद तक आप सभी हाईअलर्ट पर रहें। कट्टरपंथी हिंसा फैला सकते हैं। कुछ दिन पहले भी अमेरिकी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से इसी तरह के अलर्ट की रिपोर्ट दी थी। बाद में होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने इसकी पुष्टि से इनकार कर दिया था।