ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित:प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव,

ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित:प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव, चोटिल पुकोव्स्की की जगह मार्कस हैरिस ओपनिंग करेंगेभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिस्बेन में शुक्रवार से खेला जाएगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी गई। तीसरे टेस्ट के मुकाबले प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। चोटिल विल पुकोव्स्की बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मार्कस हैरिस ओपनिंग करेंगे।

पुकोव्स्की ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले टेस्ट में डेब्यू किया था। पुकोव्स्की को कंधे में मोच की शिकायत है। उन्होंने डेब्यू टेस्ट में 72 रन बनाए थे। इसमें एक पारी में 62 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम
डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

हैरिस के नाम 9 टेस्ट में 385 रन
28 साल के मार्कस हैरिस ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 9 टेस्ट खेले हैं। इसमें 24.06 की औसत से 385 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 79 रन रहा। हैरिस अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी-20 नहीं खेल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    टी-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड:न्यूजीलैंड की सोफी सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बनीं,
    January 14, 2021
    अजहरुद्दीन ने 37 बॉल पर शतक जड़ा, टी-20 इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय बने
    January 14, 2021