प्राइवेसी है जरूरी:अनुष्का शर्मा- विराट कोहली से पहले, अपने बच्चों को लाइमलाइट और पैपराजी से दूर रखते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्सबॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को बेटी को मुंबई में जन्म दिया है। बेटी के जन्म से पहले ही एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने बताया था कि वो अपने बच्चे को हमेशा मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं। इसके बाद अब अनुष्का और विराट कोहली ने पैपराजी से बेटी की तस्वीरें क्लिक ना करने की अपील की है। अनुष्का और विराट के अलावा भी कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो सेलेब्स-
एकता कपूर
पॉपुलर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर 27 जनवरी 2019 को सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। एकता ने बेटे का नाम रवि कपूर रखा है, जिसे वो हमेशा पैपराजी से दूर रखती हैं। कई मौकों पर एकता बेटे का चेहरा छिपाती हुई भी नजर आ चुकी हैं। एकता कई बार रवि की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुकी हैं, लेकिन उनमें भी बेटे का चेहरा कभी नहीं दिखा। एकता की तमाम कोशिशों के बावजूद रवि की कुछ झलक पैपराजी के कैमरे में कैद हो चुकी हैं।अक्षय कुमार- ट्विंकल खन्ना
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय और ट्विंकल खन्ना हमेशा से ही अपनी छोटी बेटी नितारा और बड़े बेटे आरव को कैमरे की नजरों से दूर रखते हैं। अक्षय कैमरे के सामने आते ही अपनी बेटी के चेहरे को छिपा देते हैं। एक इंटरव्यू में इस बारे में अक्षय ने कहा था कि वो अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर एक नॉर्मल जिंदगी देना चाहते हैं, वो चाहते हैं कि इससे बच्चों के चाइल्डहुड पर असर ना पड़े। वहीं एक दूसरे इंटरव्यू में अक्षय ने बेटी का किस्सा सुनाते हुए कहा, एक दिन मेरी बेटी ने पैपराजी के डर से फैमिली फंक्शन पर जाने से इनकार कर दिया था। नितारा को कैमरे की फ्लैश लाइट पसंद नहीं है इसलिए मैं हमेशा उसका चेहरा छिपाता हूं।नेहा धूपिया- अंगद बेदी
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर 18 नवम्बर 2018 को बेटी का जन्म हुआ था जिसका नाम मेहर है। नेहा सोशल मीडिया पर बेटी मेहर की कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर चुकी हैं, लेकिन किसी भी तस्वीर या वीडियो में बेटी का चेहरा साफ नजर नहीं आता।रानी मुखर्जी- आदित्य चोपड़ा
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने साल 2014 में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी की है। शादी के एक साल बाद कपल के घर बेटी अदीरा का जन्म हुआ था। एक्ट्रेस ने पूरे एक साल तक मीडिया से बेटी का चेहरा छिपाए रखा था। बेटी के पहले जन्मदिन पर रानी ने उसकी पहली झलक शेयर की थी। कई सालों बाद अब एक्ट्रेस अदीरा के साथ इवेंट में नजर आने लगी हैं।