40 लाख की चोरी:चोरों से नहीं टूटी 3 क्विंटल की तिजोरी, चादर से घसीटकर जमींदार की कार में ही डालकर ले गएबेटी के घर शगुन लेकर जाना था, शॉपिंग करने व बच्चों को लाने जमींदार पत्नी संग गए थे चंडीगढ़
तिजोरी में 37 तोले सोना और एक किलो चांदी और 4.5 लाख रुपए रखे थे
ब्राह्मण माजरा गांव में सरपंच पद के प्रत्याशी जमींदार राममेहर जागलान के घर के ताले तोड़कर चोर शनिवार रात को 37 तोले सोने और एक किलो चांदी के गहने, 4.5 लाख कैश, एक कार और अन्य सामान चोरी कर ले गए। गहने और कैश करीब 3 क्विंटल वजनी तिजोरी में रखे थे। चोरों से तिजोरी नहीं टूटी। तब घर के पीछे गैरेज में दो कार खड़ी थी। चोरों ने स्विफ्ट वीडीआई की चाबी उठाकर कार को गेट पर लगाया।
फिर चादर व लड़की की कड़ी के सहारे तिजोरी को घसीटकर कार की डिग्गी में डाला और भाग गए। चोर घर के पीछे वाले दरवाजा को तोड़कर अंदर घुसे। 3 कमरों की तलाशी ली, बेड का सामान इधर-उधर किया। लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। स्टोर रूम में मंदिर के पास ही तिजोरी रखी थी। पीछे वाले दरवाजे के पास बने गैरिज में ही 2 कार रखी थी। एक कार में चोर तिजोरी व अन्य माल डालकर ले गए। जागलान ने इसराना थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोहती पैदा होने पर बेटी के ससुराल नरवाना जाना था
राममेहर की बेटी आशा की करीब दो साल पहले नरवाना में शादी हुई थी। 4 दिसंबर को आशा ने एक बेटी को जन्म दिया था। मंगलवार को परिजनों को शगुन लेकर नरवाना जाना है। जागलान ने शगुन की शॉपिंग कर ली थी। उनका चंडीगढ़ में एक फ्लेट हैं। जहां बेटा सचिन व छोटी बेटी निशा रहती है। शनिवार सुबह करीब 9 बजे राममेहर व उनकी पत्नी मंजू इनोवा कार से चंडीगढ़ गए थे। वहां खरीददारी कर दोनों को बेटा-बेटी को साथ लेकर रविवार को घर लौटना था। खरीदारी करने के बाद वे फ्लेट पर रुक गए। सुबह भतीजे जयभगवान ने फोन कर चोरी की सूचना दी।
देसी घी, काजू-बादाम भी ले गए
राममेहर की मां धन्नो तिजोरी लेकर आई थी। तिजोरी इतनी वजनी थी कि 3 लोग भी नहीं उठा पाते थे। जब घर में पेंट होता था तो 4 से 5 लोग तिजोरी उठाकर रखते थे। इसलिए निश्चिंत थे कि कोई तिजोरी नहीं उठाकर ले जा पाए। शगुन के लिए 7 किलाे घी, काजू, 20 नए सूट, माइक्रोवेव समेत अन्य सामान रखा था। चोर सोने के 4 तोले के कड़े, 3 तोले का कुंदन सेट, डायमंड का मंगलसूत्र, साढ़े 4 तोले के दो सेट, सवा दो तोले का एक कड़ा, दो तोले का चेन सेट, सवा 3 तोले का मंगलसूत्र, 4 तोले की 10 अंगूठी, 12 तोले की हांसली समेत 37 तोले सोने के गहने ले गए। इसके अलावा 1 किलो चांदी के गहने और साढ़े चार लाख रुपए व 1 स्विफ्ट वीडीआई कार चोरी कर ले गए।
पहले कार नहीं दिखी, फिर घर में बिखरा हुआ नजर आया सामान
भतीजे जयभगवान ने बताया कि शनिवार रात करीब 9:30 बजे तक सब कुछ ठीक था। वह अपने घर जाकर सो गया। उनके घर पर काम करने वाले बिजेंद्र को गैरेज में दो में से एक कार नहीं दिखी तो उसने जयभगवान को सूचना दी। तब वह मौके पर गए तो पीछे वाले गेट का दरवाजे का ताले टूटे थे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। तब उसने चाचा राममेहर को फोन कर चोरी की सूचना दी। राममेहर ने इसराना थाना में फोन कर मुंशी को सूचना दी तब उसने वीटी कराने के लिए बोला। घर पहुंचने के बाद राममेहर ने थाने में जाकर शिकायत दे दी।