IMA की हड़ताल, मरीज परेशान:पानीपत में सुबह से ही परेशान घूमते रहे मरीज, नहीं मिले डॉक्टरआयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति के विरोध में है IMA
शहर के 140 प्राइवेट अस्पतालों में OPD सुबह 6 से शाम 6 तक बंद
आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति देने के विरोध में IMA के आह्वान पर शहर के सभी प्राइवेट अस्पताल सुबह 6 बजे से ही बंद रहे। हड़ताल की जानकारी न होने के कारण मरीज अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर नहीं मिले। ऐसे में मरीजों को सिविल अस्पताल का रुख करना पड़ा। कई मरीजों ने मेडिकल स्टोर संचालक को ही दुख बताकर दवाई ली।सनौली रोड स्थित पवलअंजलि अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। डॉक्टर अपने केबिन में मौजूद नहीं मिले। सलारपुर के देवेंद्र ने बताया कि पत्नी राखी को कई दिन से पेट में दर्द है। आसपास के डॉक्टरों से दवाई दिलाई, लेकिन आराम नहीं हुआ। अब शहर के कई अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद पवनअंजलि अस्पताल पहुंचा, लेकिन यहां भी डॉक्टर नहीं मिले। पत्नी दर्द से कराह रही है और वह चाहकर भी उसका इलाज नहीं करा पा रहा। हारकर देवेंद्र ने मेडिकल स्टोर से ही पेट दर्द की दवाई ली।नूरवाला की ज्योति ने बताया कि वह रूटीन चैकअप के लिए पवनअंजलि अस्पताल आई थी। शुक्रवार को डॉक्टर ने बुलाया था, लेकिन हड़ताल होने के कारण डॉक्टर नहीं मिली। गर्भावास्था में बार-बार अस्पताल के चक्कर नहीं काट सकती। अब मजबूरी में दोबारा आना पड़ेगा।सनौली कलां का दिव्यांग बालेश सुबह 10.10 बजे सनौली रोड स्थित हैदराबादी अस्पताल पहुंचा। बालेश ने बताया कि उसके गुर्दे में पत्थरी है। जिस कारण कई दिन से दर्द और सूजन है। आज हैदराबादी अस्पताल में डॉक्टर से उपचार कराने आया था, लेकिन डॉक्टर नहीं है। पेट दर्द अब सहन नहीं हो रहा है।