अगले 3 महीने पूरे उत्तर में ठंड के रिकॉर्ड टूटेंगे,तापमान लगातार सामान्य से नीचे ही रहेगा
November 30, 2020
रेल मंत्री बोले- प्लास्टिक कप की जगह एनवायरमेंट फ्रेंडली कुल्हड़ों में मिलेगी चाय,
November 30, 2020

मानवता की मिसाल:4 मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए एयरलाइन ने देरी से उड़ान भरी,

मानवता की मिसाल:4 मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए एयरलाइन ने देरी से उड़ान भरी, फ्लाइट से भेजे जाने थे ऑर्गनएयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयरलाइन की जयपुर-दिल्ली फ्लाइट ने आधे घंटे देरी से उड़ान भरी। देरी किसी तकनीकी खराबी की वजह से नहीं, बल्कि जयपुर से दिल्ली से ले जाने के लिए ह्यूमन ऑर्गन का इंतजार करने की वजह से हुई। मामला शनिवार का है।

दरअसल, दिल्ली में 4 मरीजों की जिंदगी को बचाने के लिए ऑर्गन ट्रांसप्लांट किया जाना था। ये ऑर्गन जयपुर से दिल्ली फ्लाइट से आने थे। इन मरीजों की जान बचाने के लिए एयरलाइंस ने फ्लाइट डिले कर मानवता की मिसाल पेश की।

जयपुर की महिला ने डोनेट किए थे ऑर्गन
एलायंस एयर के मुताबिक, शनिवार को जयपुर में एक 49 साल की महिला के डोनेट किए गए ऑर्गन के इंतजार के चलते उनकी जयपुर-दिल्ली फ्लाइट के उड़ान भरने में आधे घंटे की देरी हुई। इन्हें डॉक्टरों की एक टीम और पैरामेडिकल स्टाफ संग दिल्ली पहुंचाया जाना था।

2 फेफड़े, एक लीवर और एक किडनी का होना था ट्रांसप्लांट
एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा कि डोनेट किए गए जिन ऑर्गन को भिजवाना था, उनमें 2 फेफड़े, एक लीवर और एक किडनी शामिल थी। दिल्ली में 4 मरीजों की जान बचाने के लिए इनकी तत्काल जरूरत थी। बयान के मुताबिक, जब फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स को टेकऑफ में हो रही देरी की वजह बताई गई, तो उन्होंने धैर्यपूर्वक हमारा साथ दिया।

एयरलाइन ने बताया कि चीफ मिनिस्टर ऑफिस (CMO), स्टेट ऑर्गन एंड टिस्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (SOTTO), एयर इंडिया, अलायंस एयर, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स और जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से हम 4 मरीजों की जान बचा पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES