हरीश शर्मा सुसाइड केस:एसपी पर केस मामले में सीएम बोले- एफआईआर से कोई दोषी नहीं होताभाजपा के पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के आत्महत्या मामले में पानीपत एसपी पर केस दर्ज होने को लेकर सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को कहा कि एफआईआर दर्ज करने से कोई दोषी नहीं हो जाता है। एफआईआर का मतलब होता है- शिकायत दर्ज करना।
पूर्व पार्षद की बेटी ने शिकायत में जो कहा था, उसी आधार पर एफआईआर हुई है। गृह मंत्री अनिल विज के हस्तक्षेप के बाद केस दर्ज हुआ था। इसके बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि केस में जिले के कप्तान का नाम डाल रहे हो तो डीजीपी का भी डालना चाहिए।