प्रधानमंत्री ने कहा- बंगाल की दुर्गा पूजा भारत की पूर्णता को नई चमक देती हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं। कोलकाता की दुर्गा पूजा में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल की दुर्गा पूजा भारत की पूर्णता को नई चमक देती है, यहां की पवित्र भूमि को नमन करता हूं।
इससे पहले कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने शंख बजाकर उनका स्वागत किया। आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने रवींद्र संगीत का गीत भी सुनाया। बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा आज से शुरू हो गया है।
मोदी के इस प्रोग्राम के जरिए भाजपा की नजर पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनावों पर भी है। भाजपा ने सभी 294 विधानसभा सीटों के 78 हजार पोलिंग बूथों पर मोदी का संबोधन दिखाने के इंतजाम किए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हर बूथ पर 25 कार्यकर्ता मोदी का संबोधन देख सकेंगे।
प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले कोलकाता के ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (EZCC) में कल्चरल प्रोग्राम हुआ। इसमें पश्चिम बंगाल भाजपा के सीनियर नेता शामिल हुए।