जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भयानक आतंकी हमले के बाद अब भारत आर-पार की लड़ाई अब लड़ने वाला है. भारत ने कूटनीतिक जो प्रहार किया है, उसके बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है. भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि को खत्म कर दिया है. अब पाकिस्तान बदले में एक शिमला समझौते को खत्म करने के फिराक में हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है 1972 का शिमला समझौता. शिमला समझौता 2 जुलाई 1972 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था. 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ, जिसमें पाकिस्तान हार गया और बांग्लादेश आजाद हो गया. उस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान के 90,000 सैनिकों को बंदी बनाया था. युद्ध के बाद शांति बनाने के लिए भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला में ये समझौता किया. मेन शिमला समझौता शांति बनाने और दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने के लिए किया गया था.