चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ‘अब भी मजबूती से खेल रहे हैं और उन्हें इस पूर्व कप्तान का सफर खत्म करने की भूमिका नहीं दी गई है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान शनिवार को चेपक स्टेडियम में धोनी के माता-पिता (पान सिंह और देवकी देवी) की मौजूदगी ने उनके संन्यास लेने की अटकलों को फिर से हवा दी थी. स्टीफन फ्लेमिंग ने दिल्ली के खिलाफ 25 रन से मैच गंवाने के बाद कहा, ‘नहीं, उनके सफर को खत्म करना मेरा काम नहीं है. मुझे कुछ पता नहीं है. मैं बस उनके साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं. वह अभी भी मजबूती से आगे बढ़ रहा है. मैं इन दिनों पूछता भी नहीं. आप लोग ही इस बारे में पूछते हैं.’