प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु का दौरा करेंगे. रामनवमी के मौके पर दोपहर करीब 12 बजे वे भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल – नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को रवाना करेंगे. इसके बाद करीब 12:45 बजे वे रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इस पुल का गहरा सांस्कृतिक महत्व है. रामायण के मुताबिक राम सेतु का निर्माण रामेश्वर के पास धनुषकोडी से शुरू हुआ था. रामेश्वरम में करीब 1:30 बजे वे तमिलनाडु में 8300 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस मौके पर वे सभा को भी संबोधित करेंगे.