असम में पहले भी एनडीए ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में दमदार प्रदर्शन किया. इसके बाद अब राभा हसोंग की जीत ने उनकी ताकत को और बढ़ा दिया है. उधर, कांग्रेस की करारी हार ने पूरे राज्य में एक अलग तरह का माहौल बना दिया है. भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने असम के राभा हसोंग स्वायत्त परिषद के चुनावों में 36 में से 33 सीटें जीतकर राज्य में भगवा लहरा दिया है. असम राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, कांग्रेस, आदिवासी परिषद की सिर्फ एक सीट जीतने में सफल रही है. बीजेपी ने 6 सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी पार्टी राभा हसोंग जौथो संग्राम समिति ने 27 सीटें जीतीं और 2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनाव जीता है. शुक्रवार को आए इस नतीजों ने असम की सियासत में हलचल मचा दिया है.