Ghibli आर्ट स्टाइल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. ज्यादातर लोगों को पता नहीं है कि आखिर घिबली (Ghibli) क्या है और Ghibli इमेज को कैसे जरनेट किया जा सकता है. हाल ही में OpenAI ने अपना नया इमेज जनरेशन टूल GPT-4o यूजर्स के लिए पेश किया. जिसके बाद कई यूजर्स ने अपनी फोटो को Ghibli इमेज में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. लोग अपनी फोटोज को Ai की मदद से घिबली इमेज में बदल सकते हैं. Ghibli इमेज, Ai टूल GPT-4o यूजर्स जनरेट कर सकते हैं.