अमेरिका के बिजनेसमैन एलन मस्क ने कुछ साले पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (नया नाम X) को खरीदा था. अब मस्क ने कई बदलाव करने के बाद X को बेच दिया है. X को एलन मस्क (Elon Musk) की ही दूसरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने खरीदा है. 33 अरब डॉलर में ये डील हुई है. भारतीय करेंसी में ये रकम करीब 2 लाख 82 हजार करोड़ रुपये है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर एलन मस्क ने दी. बताया जा रहा है कि इस डील का मकसद xAI की AI स्पेशलाइजेशन को X की व्यापक पहुंच के साथ मिलाना है. 33 अरब डॉलर में ये डील हुई है. भारतीय करेंसी में ये रकम करीब 2 लाख 82 हजार करोड़ रुपये है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर एलन मस्क ने दी. बताया जा रहा है कि इस डील का मकसद xAI की AI स्पेशलाइजेशन को X की व्यापक पहुंच के साथ मिलाना है.