एलन मस्क ने बेच दिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X,

अमेरिका के बिजनेसमैन एलन मस्क ने कुछ साले पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (नया नाम X) को खरीदा था.  अब मस्क ने कई बदलाव करने के बाद X को बेच दिया है. X को एलन मस्क (Elon Musk) की ही दूसरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने खरीदा है. 33 अरब डॉलर में ये डील हुई है. भारतीय करेंसी में ये रकम करीब 2 लाख 82 हजार करोड़ रुपये है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर एलन मस्क ने दी. बताया जा रहा है कि इस डील का मकसद xAI की AI स्‍पेशलाइजेशन को X की व्यापक पहुंच के साथ मिलाना है. 33 अरब डॉलर में ये डील हुई है. भारतीय करेंसी में ये रकम करीब 2 लाख 82 हजार करोड़ रुपये है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर एलन मस्क ने दी. बताया जा रहा है कि इस डील का मकसद xAI की AI स्‍पेशलाइजेशन को X की व्यापक पहुंच के साथ मिलाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    उड़कर जाएगा और बिछा देगा दुश्मनों की लाशें, सेना ने बना लिया आतंकियों की मौत का सामान
    March 28, 2025
    शनि अमावस्‍या के दिन सूर्य ग्रहण, इन कामों की नहीं मिलेगी माफी, 
    March 29, 2025