हिंदू धर्मावलंबियों की चारधाम यात्रा में गहरी आस्था है. इस दौरान उत्तराखंड में स्थित चार धामों के दर्शन होते हैं. ये चारधाम हैं – यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ. हर साल उत्तराखंड राज्य इस यात्रा का आयोजन करता है, जो कुछ महीनों तक चलती है. बाद में बर्फबारी होने पर यात्रा बंद हो जाती है. इस साल 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होगी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. चारधाम यात्रा पर जाने से पहले सभी यात्रियों के लिए ये नए नियम जान लेना जरूरी है. इस बार चारधाम यात्रा में वीडियो रील बनाने वालों और यूट्यूबर्स की एंट्री रोकने की तैयारी है. केदारनाथ-बद्रीनाथ पंडा समाज ने तय किया है कि इस बार मंदिर परिसर में रील बनाने वालों और यूट्यूबर्स को एंट्री करने दी जाएगी. यदि कोई ऐसा करता मिला तो बिना दर्शन उसे लौटा दिया जाएगा. इस बारे में प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है.