इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में जारी हिंदी कमेंट्री को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैन ने वीडियो जारी कर मौजूदा समय में हो रही हिंदी कमेंट्री की क्वालिटी पर चिंता जाहिर की है. IPL के हिंदी कमेंटेटरों में हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और अन्य दिग्गज शामिल हैं. फैन ने बताया कि पहले मनिंदर सिंह, अरुण लाल और सुशील दोषी जैसे दिग्गजों की हिंदी कमेंट्री अधिक जानकारीपूर्ण होती थी. हालांकि, मौजूदा समय के कमेंटेटर या तो शेरों-शायरी करते हैं या फिर पुराने किस्से सुनाते हैं.