केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष को ताना मारने का कभी मौका नहीं चूकते हैं. वे लंबे समय से इस बात को कह रहे हैं कि बीजेपी काफी समय तक सरकार में रहने वाली है. यहां तक कि संसद में भी कई बार इसे दोहरा चुके हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को राज्यसभा में एक बार फिर उन्होंने यही कहते हुए विपक्ष पर हमला बोला है. वे आपदा प्रबंधन संशोधन विधेयक पर चर्चा का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसमें सत्ता के केंद्रीयकरण का कोई सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि विधेयक में राज्य सरकारों और आम लोगों की भागीदारी का प्रावधान किया गया है.