कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता के मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने केंद्र सरकार को चार हफ्ते के अंदर फैसला लेने का समय दिया है. जबकि गृह मंत्रालय की ओर से इस मामले में आठ हफ्ते का समय देने की मांग की गई थी. यानी अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 21 अप्रैल 2024 को करेगी. इन सबके बीच ये सवाल जानना और भी जरुरी हो जाता है कि आखिर क्या सच में राहुल गांधी के पास दोहरी नागरिकता है किसने इस मामले को उठाया है, जो मामला कोर्ट में चला गया और अगर दोहरी नागरिकता के आरोप साबित हो जाते हैं तो क्या है भारतीय कानून.