उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाचार एजेंसी एएनआई को एक लंबा इंटरव्यू दिया है. मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ मुस्लिमों के हालात, वक्फ, औरंगजेब-बाबर विवाद, यूपी में लॉ एंड ऑर्डर आदि मुद्दों पर खुलकर बात की. सीएम योगी – मेरा मानना है लोकतंत्र में किसी भी सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि जनता जनार्दन की संतुष्टि होनी चाहिए. मैं इस बात को कह सकता हूं कि पिछले 8 साल में हमारी सरकार ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के विकास के लिए जो भी रूपरेखा तैयार की थी. उन क्षेत्रों में विकास किया है, जनता का उसमें व्यापक समर्थन मिला है. इसी को सरकार की उपलब्धि मानता हूं. चाहें वह युवाओं से संबंधिति हो, निवेश हो या टूरिज्म का हो.