‘सुपारी ली… तो क्रिया की प्रतिक्रिया होगी,’ कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे का जवाब
March 25, 2025
15-20 साल किसी का नंबर नहीं लगने वाला… कांग्रेस को बार-बार यूं ही नहीं चैलेंज दे रहे अमित शाह
March 26, 2025

हरियाणा रेडक्रॉस उपाध्यक्ष के जन्मदिन को राज्यस्तरीय मनाया

रेड क्रॉस के मुखिया के रूप में श्री अंकुश मिगलानी जी को पगड़ी पहनाकर सामाजिक स्वागत सत्कार और अभिनंदन किया गया

⭐100 टीबी रोगियो को प्रोटीन किट देकर गुरुग्राम रेड क्रॉस सोसाइटी व जमना ऑटो ने श्री अंकुश मिगलानी जी का जन्मदिवस मनाया
🌟 100 यूनिट का विशाल रक्तदान करके मनाया जन्मदिवस


गुरुग्राम:- जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम द्वारा उपायुक्त अजय कुमार एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा, रेडक्रॉस हरियाणा प्रांत महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल के कुशल दिशा निर्देशन में सचिव विकास कुमार और सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ केशव शर्मा के मार्गदर्शन में टीबी मुक्त भारत-टीबी मुक्त गुरुग्राम कार्यक्रम के तहत टीबी रोग जागरुकता एवम उच्च प्रोटीन किट वितरण शिविर रेड क्रॉस हरियाणा प्लांट के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी जी के जन्मदिवस के अवसर पर लगाया गया।
गुरुग्राम विश्वविद्यालय में रेड क्रॉस उपाध्यक्ष के जन्म दिवस के उपलक्ष में युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया। लगभग सो छात्र-छात्राओं ने आज के लिए रक्तदान करके श्री अंकुश में गिलानी जी का जन्म दिवस को यादगार बनाया । उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी युवाओं ने रेड क्रॉस के सामाजिक सेवा कार्यों में भी भागीदारी निभाने का निश्चय किया और इसकी शुरुआत रक्तदान करके की।
गुरुग्राम के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने भी रेड क्रॉस प्रांत उपाध्यक्ष श्री अंकुश मिलने जी के जन्म दिवस पर बधाई देने के लिए उमड़ पड़ी थी जिसमें की सीएफआई ट्रस्ट से श्रीरंजन दास, अर्पिता दास, सहज शक्ति फाउंडेशन से मीनाक्षी सक्सेना,अनिल मल्होत्रा, जीराम सेवा फाउंडेशन से श्री किशनलाल शर्मा, राही फाउंडेशन से श्री हंसराज शर्मा, दीपक दौलताबाद, योगाचार्य डॉक्टर आरके अग्रवाल, कर्नल पीके भल्ला, राकेश बजाज हिंदुस्तानी, ड्रीम फाउंडेशन से डॉक्टर एके शर्मा और उपस्थित अपार्जन समूह ने श्री अंकुश मिगलानी जी को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर केशव चैतन्य शर्मा ने रुद्राष्टकम स्तोत्र का पाठ करके हरियाणा रेड क्रॉस उपाध्यक्ष श्री अंकुश मिगलानी जी के जीवन में स्वास्थ्य समृद्धि प्रसन्नता और सेवा के उच्चतम शिखर पर पहुंचने के लिए भगवान श्री महादेव शिव शंभू से प्रार्थना की।
आयोजन का संचालन जिला टीबी कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने किया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए श्री अंकुश मिगलानी जी का अपार प्रेम और हृदय से लगाव देखते हुए सभी जन समूह का जन्म दिवस की बधाई देते देते खुशियों की अश्रु धारा बह निकली सभी लोग आज के इस कार्यक्रम से बहुत खुश थे और बहुत ही उत्साह के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक मनाया गया।
आज 100 टीबी रोगियों को उच्च प्रोटीन किट का वितरण टीबी प्रोजेक्ट, रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार ने उपस्थित लोगों को टीबी की बिमारी के बचाव बताते हुए सभी को अपने घर व आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने के बारे में कहा ताकि गंदगी से उत्पन्न जीवाणुओं से बिमारियों को फैलने में रोकथाम मिले। सचिव विकास कुमार ने कहा कि आसपास में किसी भी व्यक्ति को टीबी के लक्षण नजर आए तो उनको नजदीकी सिविल अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी जाने की सलाह दें ताकि उनको निशुल्क व उत्तम सुविधा का लाभ मिले।
शिविर में सभी को टीबी रोग की सही जानकारी, लक्षण, बचाव के उपाय आदि पर संपूर्ण विस्तृत जानकारी दी। लोगों के सवालों के जवाब भी दिए गए जो जो शंकाएं थी, वह निवारण की गई। बताया गया कि इन सभी उचित जानकारियों का उपयोग करके हम सब समाज में टीबी रोकने की पहल करें , और अपने आसपास के लोगों को टीबी मुक्त रखने में अपना योगदान दें।
आज 100 किट जमना ऑटो द्वारा प्रदान की गई, इस अवसर पर श्रीमती संयम मराठा जी हेड csr जमना ऑटो ने सभी रोगीयों से बात करते हुए सभी को यथासंभव मदद देने का आश्वासन दिया गया उनके जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई और जीवन में खुश रहने के तौर तरीके बताए गए । डिप्टी सीएमओ डॉ केशव शर्मा ने बहुत अच्छा मार्गदर्शन करते हुए बताया कि व्यक्ति मानसिक रूप से खुश रहता है तो वह शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहता है इस तरह की ज्ञानवर्धक और उत्साहवर्धन बातें बताई ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोहिताश शर्मा ने श्रीमती संयम मराठा जी, डिप्टी सीएमओ डॉ केशव जी का विशेष आभार अर्पित किया कि उन्होंने इस पूरे शिविर को आयोजित करने में बहुत अच्छा सहयोग दिया। अंत में रोहिताश शर्मा ने सबको बताया कि अपने आसपास के समाज में क्षय रोग (टीबी) की सही सही जानकारी हम सभी लोगों को दें। किसी को लक्षण नजर आते हैं तो नजदीक के सरकारी चिकित्सा केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं और दवाइयां लें। लोगों को पूर्ण स्वस्थ रखें। किसी भी रोगी को कोई भी समस्या हो तो जिला रेडक्रॉस सोसायटी उनकी सहायता हेतु हर समय उपलब्ध ह। 2025 तक माननीय प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य अनुसार भारत को हम सबको मिलकर टीबी मुक्त करना है। उपस्थित सभी लोगों को जलपान का भी वितरण किया गया। डीटीओ जितिन शर्मा, लेखाकार कुणाल मंगला,अतुल पाराशर, आकांक्षा, वनीता पीटर, सुषमा रानी, कविता सरकार, मंजू शर्मा, मनोज सिंह चौहान, जोगेंद्र राठी, कमला, सरोज आदि ने शिविर को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES