एयरलाइंस कंपनी ने किया था बैन, लगी थी ‘सुप्रीम’ लताड़, आखिर कौन हैं कुणाल कामरा?
March 24, 2025
‘सुपारी ली… तो क्रिया की प्रतिक्रिया होगी,’ कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे का जवाब
March 25, 2025

भारत को ‘जैसे को तैसा’ टैर‍िफ से म‍िलेगी राहत! अमेर‍िकी अध‍िकार‍ियों से क्‍या बन पाएगी बात?

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैर‍िफ (Reciprocal Tarrif या जैसे को तैसा टैक्‍स) लगाने का ऐलान कर रखा है. इसके पीछे ट्रंप का मकसद ऐसे देशों के प्रोडक्‍ट पर टैक्‍स लगाना है, जो अमेर‍िकी प्रोडक्‍ट पर भारी टैक्‍स लगाते हैं. इस बीच भारत सरकार की अमेर‍िका की तरफ से लगाए जा रहे रेसिप्रोकल टैर‍िफ (Reciprocal Tarrif) से छूट पाने की कोशिश करेगी. इस मामले में बातचीत के लि‍ए अमेरिकी अधिकार‍ियों का एक ग्रुप आज भारत आ रहा है. इस बातचीत का मकसद द्विपक्षीय ट्रेड एग्रीमेंट (bilateral trade agreement) को लेकर बातचीत करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES