फहीम के घर भारी सिक्योरिटी हिंसा के मास्टरमाइंड फईम खान के घर पर चलेगा बुलडोजर. नागपुर में हिंसा के कथित मास्टरमाइंड फहीम खान को संजयबाग कॉलोनी में शमीम खान के घर में अनधिकृत निर्माण कराने का दोषी पाया गया है. इसलिए नगर निगम प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी किया है और अनाधिकृत निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की संभावना है. हिंसा के सिलसिले में उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला भी दर्ज किया गया है. जब पुलिस फहीम खान की जांच कर रही थी, तो पता चला कि उसके घर में निर्माण कार्य अनधिकृत था. इसलिए नगर निगम ने तुरंत उन्हें नोटिस जारी कर दिया. उम्मीद है कि इस अतिक्रमण को तत्काल ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.