कॉमेडियन कुणाल कामरा के मुंबई में स्टैंडअप शो के बाद से हंगामा मचा हुआ है. एक और जहां उद्धव की शिवसेना उनका समर्थन कर रही है तो वहीं एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना आग बबूला हो उठी है. कॉमेडियन को धमकी भी दी जा रही है. महाराष्ट्र के ठाणे से सांसद नरेश म्हस्के ने तो उन्हें किराए का कॉमेडियन भी कह डाला. दरअसल कामरा ने अपनी कॉमेडी में एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था और महाराष्ट्र की राजनीति पर चुटकी ली थी, जिसके बाद से ये पूरा विवाद खड़ा हुआ.