हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार देर रात गांव में उनके पड़ोसी ने इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार जवाहरा के पड़ोसी ने तीन राउंड फायरिंग की। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा ने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। वे करीब रात को 9 बजे घर पहुंचे इस दौरान पड़ोसी ने उन पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। इस दौरान बीजेपी नेता जान बचाने के लिए एक दुकान में घुस गए लेकिन तीन राउंड फायरिंग के कारण उनकी जान चली गई। उनका शव खानपुर कलां गांव स्थित फूलसिंह राजकीय महिला मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल में रखवाया गया है।