हिमानी नरवाल हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लगातार खुलासे हो रहे हैं। अब एक और बड़ा और नया खुलासा हुआ है। हत्यारोपी झज्जर के गांव खैरपुर निवासी सचिन उर्फ ढिल्लो ने पुलिस को क्या कुछ बताया? इस बारे में जानकारी सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सचिन ने पुलिस को बताया कि 28 फरवरी दिन शुक्रवार की रात को हिमानी नरवाल की हत्या करने के बाद 3 घंटे तक वह घर से बाहर रहा। इन 3 घंटों में उसने कई काम किए। वह रात करीब एक बजे हिमानी के शव वाला सूटकेस लेकर निकला और सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया।