भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने के बाद इतिहास रच दिया है, जहां अब उनकी एक पोस्ट ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। हार्दिक ने चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ अपनी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उनकी इस पोस्ट पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला, जहां सिर्फ छह मिनट में ही एक मिलियन (दस लाख) लाइक्स आ गए। यह भारत में लाइक्स का एक नया रिकॉर्ड है। खास बात यह है कि उन्होंने इस मामले में सोशल मीडिया के किंग विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।