ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कल यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला होगा. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई थी. विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 51 शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 82 शतक पूरे कर चुके हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,503 रन पूरे कर चुके हैं. न्यूजीलैंड को सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली से होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि यह उनके वनडे करियर का 300वां मैच होगा. विराट कोहली इस मैच में 6 महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.