केंद्र सरकार ने नए सेबी चेयरपर्सन के तौर पर तुहिन कांत पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी है. माधबी पुरी बुच का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार ने उनके नाम की घोषणा की है. 2 मार्च 2022 को सेबी चीफ की जिम्मेदारी संभालने के बाद बुच का 28 फरवरी (शुक्रवार) को आखिरी दिन था. सेबी ऑफिस की परंपरा के अनुसार बुच को शुक्रवार को फेयरवेल दिया जाना था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पूर्व चेयरमैन माधबी पुरी बुच को बिना फेयरवेल के ही जाना पड़ा. तीन साल पद पर रहने के बाद इस तरह अलग होने से यही लग रहा है कि वह अभी इसके लिए तैयार नहीं थीं.