अेमरिका में कांग्रेस के सदस्य ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर वाला एक 250 अमेरिकी डॉलर के नोट छापने का प्रस्ताव रखा है. चीन में इस प्रस्ताव को लेकर नेटिजेंस की हंसी छूट रही है. इसके पीछे कारण ये है की चीनी भाषा में इस अंक को जिद्दी और मूर्ख व्यक्ति से जोड़ा जाता है. सोशल मीडिया पर यह नोट काफी वायरल हो रहा है. 26 फरवरी 2025 को साउथ कैरोलिना के रिपब्लिकन कांग्रेसी जो विल्सन ने इंटरनेट पर घोषणा करते हुए कहा कि वह इसको लेकर एक मसौदा तैयार कर रहे हैं. बता दें कि विल्सन साल 2009 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण के दौरान अपने ‘आप झूठ बोलते हैं’ बयान के लिए जाने जाते हैं. अब उनका यह नया प्रस्ताव सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा. चीनी लोग इस पर खूब हंस रहे हैं.