भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला दुबई की सरजमीं पर खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल ने शानदार फील्डिंग की थी, पाकिस्तान से जीतने के बाद अक्षर पटेल को सम्मानित किया गया। उन्हें बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया गया है। अक्षर ने इस मैच में शानदार फील्डिंग का मुजायरा पेश किया था। उन्होंने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को अपने रॉकेट थ्रो के जरिए रन आउट भी किया था। इस रन आउट की वजह से अक्षर को बेस्ट फील्डिंग का मेडल मिला है। ये सम्मान उन्हें पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने दिया है।