तेलंगाना की नगरकुरनूल टनल में फंसे 8 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू टीमें तकनीक का सहारा ले रही हैं, लेकिन पानी और कीचड़ की वजह से मजदूरों को बचाने के काम में बाधाएं आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक एनडीआरएफ ने डॉग्स की मदद भी रेस्क्यू में ली है। इस बीच तेलंगाना के मंत्री जुपल्ली राव कृष्ण ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि टनल में फंसे मजदूरों के बचने की उम्मीदें बहुत कम हैं। हालांकि टीमें उनको जिंदा निकालने के लिए जुटी हुई हैं।