Donald Trump के साथ से Crypto Market को मिली मजबूती,
February 19, 2025
IND vs PAK: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने जीता बेस्ट फील्डर का मेडल,
February 24, 2025

Asteroid के धरती से टकराने के कितने चांस?

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा धरती पर मंडरा रहे खतरे Asteroid 2024 YR4 को लेकर लगातार अपडेट दे रही है। साथ ही इस एस्टेरॉयड की स्पीड और पृथ्वी से दूरी पर नजर बनाए हुए है। अब नासा ने जो ताजा अपडेट दिया है, उसके मुताबिक, 22 दिसंबर 2032 को Asteroid 2024 YR4 के पृथ्वी से टकराने की 3.1 प्रतिशत हो गई है। पहले 2.6%, 2.4, 2.2%, 1.36 प्रतिशत संभावना थी, लेकिन अब टकराव की संभावना 3 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। वहीं डायरेक्ट टकराव से चूकने की संभावना 97.4% है। इंटरनेशनल एस्टेरॉयड वार्निंग नेटवर्क द्वारा 29 जनवरी 2025 को एक चेतावनी जारी किए जाने के बाद से अब तक 50 से अधिक स्पेस लैब और वैज्ञानिक एस्टेरॉयड 2024 YR4 का अवलोकन कर चुके हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार, साल 2028 के अंत तक एस्टेरॉयड पर निगरानी रखी जाएगी, हो सकता है कि इसका रास्ता बदल जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर इससे निपटने के इंतजाम किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES